उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः अवैध मांस के कारोबार का खुलासा, 2 गिरफ्तार - दो मांस विक्रेता गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर जिले में लगातार अवैध मांस का कारोबार चल रहा है. शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर नहटौर पुलिस ने अवैध मांस के सक्रिय गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से 200 कुंतल मांस बरामद हुई है.

arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 25, 2020, 12:51 PM IST

बिजनौर: नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायरजा में बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध रूप से काटे जा रहे पशु के अवशेष के साथ 200 कुंतल मांस बरामद किया है. पुलिस ने इस घटना में दो आरोपियों महमूद अंसारी और वसीम को गिरफ्तार किया है, जबकि पशु कटान में अन्य 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

एसपी देहात संजय कुमार ने फोन पर बताया कि मुखबिर की सूचना पर जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 200 कुंतल अवैध मांस बरामद किया है. पशु अधिनियम के तहत अवैध रूप से कर रहे इस कारोबार में 2 संलिप्त लोगों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने घटनास्थल से चार पहिया की 2 मैजिक वैन, चार मोटरसाइकिल और पशु काटने के सभी सामान को बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार 2 लोगों के खिलाफ एनएसए लगाने की भी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details