बिजनौर:जनपद में कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. हलदौर क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में कुल 27 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. रिपोर्ट के आने के बाद, इन लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, प्रशासन ने सभी को घर भेजने की कवायद शुरू कर दी है.
बिजनौर: 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, घर भेजने की तैयारी - corona positive case in bijnor
यूपी के बिजनौर में 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. बता दें कि इनमें से 18 मरीज जनपद के अलग-अलग गांवों के हैं, जबकि 9 मरीज मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं. सभी को घर भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.
नियुक्त नोडल अधिकारी अजय चौहान ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में डीएम रमाकांत पाण्डेय से बात की थी. जिसमें पता चला है कि हलदौर में बने आइसोलेशन सेंटर में 27 लोगों की तीन बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी कोरोना मुक्त पाए गए हैं. शासन प्रशासन की गाइडलाइन के तहत इन लोगों को घर पहुंचाने की कवायद जल्द ही शुरू की जाएगी.
बता दें कि जनपद में अभी तक 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 17 हॉटस्पॉट में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. सभी हॉटस्पॉट जगहों पर लोगों को घरों से निकलने इजाजत नहीं है.