बिजनौर: थाना कोतवाली शहर के काली मंदिर तिराहे बाईपास चौराहे पर तेज़ी से आ रहे तीन ट्रक आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में सवार 10 लोगों में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बिजनौर: तीन ट्रक आपस में भिड़े, पांच की मौत - थाना कोतवाली बिजनौर में सड़क हादसा
बिजनौर में तीन ट्रक आपस में भिड़ गए. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस की सूझबूझ से बामुश्किल ट्रक में फंसे पांच लोगों को जिंदा निकाला गया. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
तीन ट्रकों की आपस में भीषण भिड़ंत.
इस तरह हुआ हादसा
- बिजनौर से सटे झालू मार्ग पर कालिका मन्दिर के नजदीक चौराहे पर तीन ट्रक बुधवार की रात साढ़े बारह बजे के करीब आपस में भिड़ गए.
- तीनों ट्रक अलग-अलग दिशा से आ रहे थे.
- एक ट्रक में शीरा, दूसरे में कोयला और तीसरे में खिलौने भरे हुए थे.
- पुलिस की सूझबूझ के चलते ट्रकों में फंसे पांच लोगों को ज़िंदा निकाल लिया गया है.
- इस दौरान ट्रक में आग भी लगी, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
- घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
- हादसे की वजह ब्रेक फेल होना सामने आ रही है.
- पुलिस अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं कि ये ट्रक कहां से आ रहे थे और ये लोग कौन थे.