बिजनौर में दो कारों की टक्कर में तीन युवकों की मौत - स्कॉर्पियो और मारुति कार की टक्कर
08:24 February 10
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक घायल हो गया है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बिजनौर : जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर रोड पर बीती देर रात स्कॉर्पियो और मारुति कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
दरअसल बीती रात स्योहारा थाना क्षेत्र के लक्ष्य पब्लिक स्कूल के पास आमने-सामने दो कारों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त करते हुए नमन पाल, संदीप और दीपक की लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
खाना खाने जा रहे थे युवक
जांच में सामने आया है कि यह लोग अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे और स्योहारा क्षेत्र में किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे. देर रात अपनी गाड़ी से खाना खाने के लिए ये लोग जा रहे थे.