बिजनौर : जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार चीनी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल पर पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दबे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है.
शवों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला
यह हादसा बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र स्थित डिग्री कॉलेज के पास देर रात घटित हुआ. तेज रफ्तार चीनी से भरा 12 टायर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के बराबर से गुजर रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग इस हादसे का शिकार हो गए. ट्रक के नीचे दबने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग सलमान, हामिद और अनिल की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
बिजनौर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत. पुलिस जांच में पता चला है कि ट्रक कोतवाली देहात रोड से आ रहा था. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला. पुलिस मुकदमा लिखकर ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.