बिजनौर:जिले केनजीबाबाद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों से लोग काफी परेशान थे. वहीं एसपी के दिशा निर्देश पर नजीबाबाद पुलिस ने बीती रात नजीबाबाद कोटद्वार रोड पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 चोरी की बाइक के बरामद की हैं. इन चोरों से पूछताछ जारी है.
बिजनौर: तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद - bijnor updates news
बिजनौर जिले में एसपी के दिशा निर्देश पर की जा रही चेकिंग के दौरान तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 चोरी की बाइक भी बरामद की गई हैं.
नजीबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. शिवम, नरेंद्र और संजीव नाम के यह शातिर चोर आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी करके उन्हें कम दाम पर बेचने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से पांच चोरी की बाइक बरामद की हैं. यह सभी चोर नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव बढ़िया के रहने वाले हैं
नजीबाबाद सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि नजीबाबाद क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया. इन बाइक चोरों के पकड़े जाने के कारण अब क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.