उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में 5 लाख की अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार - illegal liquor recovered in bijnor

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का शुक्रवार को भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और जांच में जुटी है.

 5 lakh illegal liquor recovered in Bijnor, three arrested
बिजनौर में 5 लाख की अवैध शराब बरामद,

By

Published : Nov 6, 2020, 3:40 PM IST

बिजनौर: त्योहारों के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शिवाला कला पुलिस व स्वाट टीम ने अवैध तरीके व केमिकल द्वारा तैयार की गई अवैध शराब की फैक्ट्री का शुक्रवार को भंडाफोड़ किया. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी की है. साथ में एक मारुति व दो बाइक सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है. ये लोग आगामी प्रधानी के चुनाव व दीपावली के त्योहार को लेकर एक मकान में अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार कर रहे थे.

आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब को लेकर एसपी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शिवाला कला पुलिस व स्वाट टीम ने मुराहट के जंगल में बने एक मकान में केमिकल द्वारा तैयार की गई देसी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस अवैध शराब फैक्ट्री में शराब बनाकर उसे आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही थी.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. देशराज, अनित व गुड्डू तीनों अभियुक्तों में से देशराज जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख की शराब तथा मारुति कार व दो बाइक सहित अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details