उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: गोकशी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार - बिजनौर समाचार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, कुल्हाड़ी, छुरी व गाय बरामद की है.

bijnor crime news
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 5:37 PM IST

बिजनौर:जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिले कीशेरकोट पुलिस द्वारा बिना नंबर की एक बोलेरो पिकअप गाड़ी चेकिंग के दौरान रोकी गई. गाड़ी चालक ने पुलिस पर फायर किया. जिसके बाद पुलिस ने नाका बंदी कर तीनों अभियुक्तों अथर, एहसान और शोएब को तमंचा, कारतूस, कुल्हाड़ी व गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी में एक गाय बांधकर वह गोकशी के लिए लेकर जा रहे थे. पुलिस ने गाड़ी से रस्सी, प्लास्टिक की बोरी, कट्टे और छुरी बरामद की है.

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो पिकअप गाड़ी में एक काले रंग की गाय भी बरामद हुई. पकड़े गए दो आरोपी मुरादाबाद के रहने वाले हैं जबकि एक ठाकुरद्वारा का निवासी है. अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीनों युवक शहर में घूम रहे आवारा पशुओं व घर के बाहर बंधे हुए पशुओं को चोरी कर ले जाते थे और एक सुनसान जगह पर उनका वध कर उनका मांस बेचने का काम करते थे.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बहुत समय से इनके द्वारा अवैध तरीके से मांस को बेचा जा रहा था. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details