उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा बांटने पर युवक का सिर कलम करने की धमकी, दीवार पर चस्पा किया धमकी पत्र - सर कलम करने की धमकी

बिजनौर में हर घर तिरंगा बांटने पर एक युवक का सिर कलम करने की धमकी दी गई है. धमकी का कागज दीवार पर चस्पा करने वाले ने खुद को आईएसआई संगठन का बताया है.

ETV BHARAT
युवक का सर कलम करने की धमकी के बाद डरा सहमा परिवार

By

Published : Aug 15, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:43 PM IST

हर घर तिरंगा बांटने पर युवक का सिर कलम करने की धमकी, दीवार पर चस्पा किया धमकी पत्र


बिजनौरः जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र में हर घर तिरंगा बांटने के मामले में एक युवक के घर पर धमकी भरा पत्र किसी ने चस्पा कर दिया है. इस पत्र को लिखने वाले ने खुद को आईएसआई संगठन का साथी बताकर युवक का सिर कलम करने की बात कही है. इसके पीछे की वजह युवक द्वारा तिरंगा बांटना लिखा है. युवक के परिवार ने इस मामले में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

किरतपुर थाना क्षेत्र के बुध पाड़ा के अरुण कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी में काम करती हैं. इस वजह से झंडा वितरण कार्यक्रम में वह अपने पत्नी का सहयोग कर घर घर तिरंगा (har ghar tiranga) बांटने का काम कर रहे थे. सोमवार सुबह उनके बेटे ने बताया कि घर के बाहर की दीवार पर एक धमकी भरा पत्र चस्पा है. इस पत्र को चस्पा करने वाले ने अपना संबंध आईएसआई से लिखा है. साथ ही उसने अरुण को सिर काटने की धमकी भी दी है.

युवक को दी गई धमकी.

यह भी पढ़ें-अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन के दौरान दोस्तों के बीच चली गोली

एसपी सिटी ने दी यह जानकारी.

इस बारे में एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित के घर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी व थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 15, 2022, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details