बिजनौर :जिले में आपसी कलह के चलते एक युवक ने खुद को गोली मार ली. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. घटना मंडावर थाना क्षेत्र की है, जहां सचिन नाम के व्यक्ति ने अवैध तमंचे से अपने सीने में गोली मारी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला था. घटना की छानबीन के लिए पुलिस टीम मौके पर गई थी. इस मामले पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का नाम सचिन था. पारिवारिक कलह के चलते उसने खुद को गोली मारी थी.