उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर जिला अस्पताल में सफाई कर्मी बना डॉक्टर, मरीज को इंजेक्शन लगाते हुए वीडियो वायरल - bijnor today news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के जिला अस्पताल से एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक सफाई कर्मचारी मरीज को ड्रिप लगाकर खुद डॉक्टर बन बैठा है. वहीं वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है.

सफाई कर्मी का वायरल वीडियो.

By

Published : Sep 4, 2019, 5:04 PM IST

बिजनौर: जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उस वक्त खुली, जब जिला अस्पताल का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानीय सूचना के मुताबिक वायरल वीडियो में मरीजों का इलाज करते हुए दिख रहा शख्स सरकारी अस्पताल का सफाई कर्मी बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की फजीहत के बाद हरकत में आए विभाग के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी है.

सफाई कर्मी का इंजेक्शन लगाते हुए वायरल वीडियो.

वायरल वीडियो में दिखा-

  • वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पहले तो एक सफाई कर्मी वार्ड में झाड़ू लगाता है.
  • उसके बाद में सफाई कर्मी वार्ड में भर्ती महिला मरीज को इंजेक्शन भी लगा देता है.
  • सफाई कर्मी का नाम सोनू बताया जा रहा है.
  • जिस महिला को वह ड्रिप लगाता दिख रहा है उसका नाम गुड्डी है, जो संक्रामक बीमारी से पीड़ित है.

इसे भी पढ़ें -आजमगढ़ की हाइटेक जेल में अपराधी कर रहे मौज, वीडियो वायरल

मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में गुड्डी को स्वास्थ्य विभाग ने जबरन डिस्चार्ज भी कर दिया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सफाई कर्मचारी सोनू की सेवा समाप्त करते हुए स्टाफ नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details