बिजनौर: कोरोना वायरस को लेकर जहां देश ही नहीं बल्कि विश्व के अधिकतर देशों में घर से निकलने व सार्वजनिक स्थानों पर समूह में खड़े होने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है तो वहीं जनपद के जैन धर्मशाला के पास रहने वाले एक डूडा विभाग में कार्यरत कर्मचारी को कोरोना वायरस की आशंका में बीती रात डॉक्टर व पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइसोलेशन वार्ड में टीम युवक की जांच कर रही है.
बिजनौर: डूडा कर्मचारी कोरोना वायरस की आशंका में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - case of coronavirus in india
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में डूडा विभाग में कार्यरत कर्मचारी को कोरोना वायरस की आशंका में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया और सैम्पल जांच के लिए भेज दिया गया है.
बिजनौर के डूडा कार्यालय में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत आशुतोष पांडे थाना कोतवाली शहर के जैन धर्मशाला के पास रह रहे थे. आशुतोष पांडे में कोरोना वायरस पाए जाने की आशंका को देखते हुए सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने आशुतोष पांडे को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, जहां टीम द्वारा उनकी जांच की जा रही है.
डीएम रमाकांत पांडे ने फोन पर बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि डूडा विभाग का कर्मचारी आशुतोष पांडे गुरुवार को काशीपुर से वापस लौट कर आए थे. करोना वायरस की आशंका होने पर उन्हें टीम द्वारा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही डूडा विभाग को हिदायत के तौर पर अभी बंद कर दिया गया है.