उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश राणा ने आजम खां पर दिया बयान, कहा- लोगों की शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

यूपी के बिजनौर में सम्मेलन में हिस्सा लेने गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसानों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच के बाद आजम खां पर कार्रवाई की गई है.

सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सुरेश राणा.

By

Published : Sep 19, 2019, 8:22 PM IST

बिजनौर:गन्ना मंत्री सुरेश राणा गुरुवार को बिजनौर में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. सम्मेलन के बाद प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री ने योगी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा सरकार को जनता के हित की सरकार बताया. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है. प्रदेश की योगी सरकार ने जनता के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं.

सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सुरेश राणा.


मंत्री ने की योगी सरकार की तारीफ-
योगी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था अच्छी हुई है. समाज में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं पर पर रोक लगी है. किसानों पर बोलते हुए कहा कि योगी सरकार ने 73 हजार करोड़ रुपये का किसानों का भुगतान किया है, जो आजादी के बाद आज तक किसी की सरकार में नहीं हुआ है. योगी सरकार में प्रदेश के जिलों में बंद पड़ी सात शुगर मिलों को दोबारा शुरू किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने आजम खां पर बोलते हुए कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें:- रामपुर: आजम खां की पत्नी और बहन पर फांसी घर की जमीन कब्जाने का आरोप

लोगों की शिकायत के बाद आजम खां पर की गई कार्रवाई-
आजम खां ने किसानों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. किसानों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आजम खां के खिलाफ बदले की भावना से नहीं लोगों के उत्पीड़न की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details