उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, सगे संबधियों पर मुकदमा दर्ज - बिजनौर में किसान की गोली मारकर हत्या

बिजनौर में जमीन विवाद को लेकर हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मृतक के बेटे ने जमीन विवाद में अपने चाचा और साढ़ू के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बिजनौर में किसान की गोली मारकर हत्या.
बिजनौर में किसान की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Feb 23, 2021, 3:32 PM IST

बिजनौर:कोतवाली शहर के मोहल्ला जाटान बी-4 में सोमवार की रात जमीन विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादकर मिल की ओर जा रहा था. तभी रिंग रोड पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के बेटे ने जमीन विवाद में हत्या बताते हुए अपने चाचा और साढ़ू के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गन्ना मिल जाते समय मारी गई गोली

कोतवाली शहर के मोहल्ला जाटान बी-4 निवासी अशोक कुमार सोमवार की रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर मिल की ओर जा रहे थे. तभी चामुंडा देवी रोड पर कुछ लोगों ने किसान अशोक कुमार को गोली मार दी. गोली लगने से किसान अशोक कुमार की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें-ट्रैवल्स मालिक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में परिवार वालों पर हत्या का आरोप

मृतक के बेटे ने अपने चाचा मनोज व साढ़ू सुनील के खिलाफ थाना कोतवाली शहर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक के बेटे ने तहरीर में भूमि विवाद को लेकर इससे पहले भी रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया है. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे ने पारिवारिक रंजिश बताते हुए अपने चाचा और साढ़ू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वारदात के संबंध में जांच-पड़ताल की जा रही है. हत्या में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details