उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत्त दारोगा सहित तीन निलंबित - बिजनौर में शराब पीने का मामला

यूपी के बिजनौर जिले में शराब के नशे में ड्यूटी से गैरहाजिर एक दारोगा और दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया. जानकारी करने पर तीनों अपनी-अपनी बैरक में शराब के नशे में बेसुध मिले. अनुशासनहीनता और ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया.

etv bharat
एक दारोगा सहित दो सिपाही निलंबित

By

Published : Dec 7, 2020, 2:24 PM IST

बिजनौर: जिले के थाना शिवाला कला में सिपाही हरपाल सिंह और दारोगा नीरज कुमार अपनी ड्यूटी के दौरान थाने से लापता थे. इस दौरान सिपाही हरपाल सिंह और दारोगा नीरज कुमार ने शराब का सेवन किया था. दोनों की मेडिकल जांच कराने पर पता चला कि दोनों ने शराब पी रखी थी.

ड्यूटी से गैरहाजिर रहकर पी थी शराब

सिपाही विकास कुमार भी जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो पुलिस ने उनके बारे में पता किया. विकास कुमार एक बैरक के पास अचेत अवस्था में पड़े थे. मेडिकल कराने पर पता चला कि सिपाही विकास कुमार ने भी शराब पी रखी थी.

दारोगा और दो सिपाही हुए निलंबित

अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने दोनों सिपाही और दारोगा को निलंबित कर दिया. दारोगा नीरज कुमार को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस जांच में पता चला था कि दारोगा और दोनों सिपाही शराब पीकर ड्यूटी से नदारद थे. दोनों सिपाहियों और दारोगा का जब मेडिकल कराया गया तो पता चला कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने शराब का सेवन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details