बिजनौर: जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने प्रशासन से घर भेजने की गुहार लगाई है. छात्रों का आरोप है कि वह काफी समय से कलेक्ट्रेट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. छात्रों का कहना है कि उनके पास खाने-पीने की कोई खास व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण अब वह घर जाना चाहते हैं.
लॉकडाउन में फंसे छात्र
केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की पहल पर प्रवासी मजदूरों सहित अन्य छात्रों को दूसरे प्रदेशों से लाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बिजनौर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का आरोप है कि वह लगातार 25 दिनों से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.