उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोस्त ने ही की थी नौवीं में पढ़ने वाले छात्र की हत्या - गला रेतकर हत्या

बिजनौर में नगीना स्‍थित एमएम इंटर कालेज (MM Inter College) के नौवीं के छात्र की गला काटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के मामले में आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
नौवीं के छात्र की गला काटकर हत्या पर एसपी दिनेश सिंह ने कही ये बातें..

By

Published : Oct 1, 2022, 5:43 PM IST

बिजनौरः जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव 29 सितंबर को बरामद हुआ था. बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर ही छात्र की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी. पुलिस ने घटना की जांच कर एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नौवीं के छात्र की गला काटकर हत्या पर एसपी दिनेश सिंह ने कही ये बातें..

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि धामपुर थाना (Dhampur Police Station) क्षेत्र के धामपुर नगीना रोड पर एक छात्र का 29 सितंबर को खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. छात्र के शव के पास से पुलिस ने एक स्कूल का आईडी कार्ड भी बरामद किया था. जिसके आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की. मृतक छात्र रोहित नगीना थाना क्षेत्र के काजी वाला क्षेत्र का रहने वाला था. छात्र नगीना के एमएम इंटर कॉलेज (MM Inter College) में नौवीं कक्षा में पढ़ रहा था. मृतक छात्र के शव के पास से शराब की बोतलें भी बरामद हुई थी.

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में रिश्तों का कत्ल, शख्स ने सगे बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला


एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि जांच के बाद 30 सितंबर को पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने बताया कि पता चला है कि रोहित और आरोपी दोस्त थे. आरोपी रोहित की बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. जिसका रोहित विरोध कर रहा था. इसी बात से नाराज आरोपी ने रोहित की गला रेतकर हत्या की है. पुलिस अभी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना के पीछे में और कोई शामिल तो नहीं है. तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया था. पुलिस को शव के पास से शराब की बोतलें व छात्र के संघर्ष के निशान मिले थे.


यह भी पढ़ें-मऊ की लड़की के साथ बिहार में गैंगरेप कर महिला को 50 हजार में बेचा, आरोपी दो पुलिसकर्मी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details