उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः शिक्षक को छात्र परिजनों ने जड़ा थप्पड़, वीडियो में कैद - शिक्षक के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शिक्षक को पीटने की घटना सामने आई है. छात्र के परिजनों ने स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक को पीट दिया. आरोपियों का चेहरा वीडियो में कैद हो गया है. घटना नजीबाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है.

etv bharat
स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक से मारपीट

By

Published : Nov 30, 2019, 11:31 PM IST

बिजनौरः थाना नजीबाबाद क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मामला थाने तक पहुंच गया. दरअसल विद्यालय परिसर में घुसकर कुछ लोगों ने एक शिक्षक के साथ मारपीट की. सूचना पर डायल 100 पहुंची. पीड़ित शिक्षक ने एक छात्र और परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.

स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक से मारपीट.

बिजनौर के नजीबाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक संजीव कुमार कार्यरत हैं. उन्होंने एक छात्र को अनुशासनहीनता पर थप्पड़ मार दिया. छात्र ने परिजनों से थप्पड़ मारने की शिकायत की. इससे नाराज परिजनों ने अपने साथियों के साथ विद्यालय परिसर में घुसकर शिक्षक संजीव कुमार से मारपीट की. इस घटना के बाद शिक्षकों में आक्रोश है.

विद्यालय प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. डायल 100 तत्काल मौके पर पहुंची. पीड़ित शिक्षक ने छात्र और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. पीड़ित शिक्षक से तहरीर ले ली गई है. जांच करके इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-लक्ष्मी निवास मिश्रा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details