बिजनौरः थाना नजीबाबाद क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मामला थाने तक पहुंच गया. दरअसल विद्यालय परिसर में घुसकर कुछ लोगों ने एक शिक्षक के साथ मारपीट की. सूचना पर डायल 100 पहुंची. पीड़ित शिक्षक ने एक छात्र और परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.
बिजनौर के नजीबाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक संजीव कुमार कार्यरत हैं. उन्होंने एक छात्र को अनुशासनहीनता पर थप्पड़ मार दिया. छात्र ने परिजनों से थप्पड़ मारने की शिकायत की. इससे नाराज परिजनों ने अपने साथियों के साथ विद्यालय परिसर में घुसकर शिक्षक संजीव कुमार से मारपीट की. इस घटना के बाद शिक्षकों में आक्रोश है.