बिजनौर : जिले में परिजनों के ताने से परेशान होकर बीए की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लड़की का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर घरवाले लगातार लड़की पर दबाव बना रहे थे. वहीं भाई और बहन में कल मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली.
बता दें कि लड़की का पास के ही रहने वाले लड़के मोनू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का कहना है कि कल मोनू लड़की को मोबाइल देने के लिए आया था. जिसे लेकर भाई और बहन में कहासुनी हो गई. जिसके बाद मोनू मौके से फरार हो गया. बाद में छात्रा ने जहर खाकर अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.