उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर हिंसक प्रदर्शन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 39 लोगों को भेजा नोटिस - बिजनौर हिंसक प्रदर्शन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

बिजनौर में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंची थी. इस पर कार्रवाई करते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा है.

ETV BHARAT
बिजनौर हिंसक प्रदर्शन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई.

By

Published : Jan 2, 2020, 3:05 PM IST

बिजनौर: 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद जिले में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाई थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा है. एडीएम फाइनेंस अधिकारी अवधेश मिश्रा ने नहटौर क्षेत्र में 39 लोगों को नोटिस जारी किया है, तो वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य प्रदर्शनकारियों को चिन्हित करके नोटिस भेजा जाएगा.

बिजनौर हिंसक प्रदर्शन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई.

राज्य सरकार के आदेश के बाद बिजनौर डीएम रमाकांत पांडे ने नुकसान की भरपाई के लिए प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा है. नहटौर क्षेत्र में हुई हिंसक घटना को लेकर 39 लोगों को सीओ धामपुर की तरफ से चिन्हित करके नोटिस दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत


थाना नहटौर क्षेत्र में हुई हिंसक घटना को लेकर 39 लोगों को सीओ धामपुर की तरफ से चिन्हित कर उन्हें बताया गया था. इन सभी 39 लोगों को नोटिस भेजा गया है, जिसमें 11 लोगों के घर पर नोटिस को चस्पा कर दिया गया है. शीघ्र ही अन्य आरोपियों के यहां भी नोटिस चस्पा किया जाएगा. अभी नजीबाबाद और बिजनौर शहर में हुई हिंसा में किसी को नोटिस नही भेजा गया है.
- अवधेश मिश्रा, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details