उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: खूंखार कुत्तों ने पांच वर्षीय मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे पर कई खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया. लोगों ने किसी तरह से बच्चे को बचाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.

बिजनौर में आवारा कुत्तों का खौफ
बच्चे के पिता से बातचीत

By

Published : Mar 12, 2020, 5:13 PM IST

बिजनौर: जिले में खेत के सामने खेल रहे एक बच्चे को कई खूंखार कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. मौके पर आए ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाकर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर मेरठ जिला अस्पताल भेज दिया है.

थाना नहटौर के मौहल्ला नौधा निवासी सुमेश का 5 वर्षीय पुत्र रोहित लालबाग के निकट स्थित अपने मां और पिता के साथ खेत में गया था. बच्चा माता पिता से अलग कुछ दूरी पर खेल रहा था, तभी छह से अधिक खूंखार कुत्तों ने रोहित पर हमला बोल दिया.

बच्चे के पिता से बातचीत.

बच्चे की चीख पुकार सुन ग्रामीण लाठी डण्डे के साथ पहुंचे और बालक को कुत्तों के चंगुल से बचा लिया, लेकिन तब तक कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह घायल कर चुके थे. घायल बच्चे को उपचार के लिए तुरंत सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-बिजनौर: श्मशान से शव का हाथ काटकर घर ले गया युवक, पत्नी हुई बेहोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details