बिजनौरः 2021 में देहरादून में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय पेपर लीक के मामले में देहरादून एसटीएफ (Dehradun STF) ने बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले ललित राज शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ललित राज शर्मा सहारनपुर के जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है. वह बिजनौर के धामपुर के बड़वान मोहल्ले में कभी कभार रहने के लिये आता था. इसी मोहल्ले में बने ललित राज शर्मा के मकान में पेपर लीक मामले में कुछ छात्रों को पेपर देकर उनको परीक्षा देने के लिए भेजा गया था.
उत्तराखंड में इस पेपर लीक के मामले में हाकम सिंह रावत को एसटीएफ ने अपनी गिरफ्त में लिया था. इसके बाद से एसटीएफ ने ललित राज शर्मा को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि धामपुर के अन्य लोगों को भी इस मामले से जुड़े होने पर एसटीएफ अभी भी तलाश कर रही है.
बता दें कि 4 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इस परीक्षा के पेपर लीक होने पर उत्तराखंड एसटीएफ ने इस मामले में पहले देहरादून के रहने वाले हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार किया था. इस परीक्षा के तार उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर से जुड़े हुए थे.