उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देहरादून पेपर लीक मामले में एसटीएफ का छापा, एक गिरफ्तार - bijnor latest news

बिजनौर में एसटीएफ ने छापा मारकर देहरादून में हुए पेपर लीक कांड (dehradun paper leak case) के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
बिजनौर देहरादून पेपर लीक मामले में एसटीएफ का छापा, एक गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:18 PM IST

बिजनौरः 2021 में देहरादून में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय पेपर लीक के मामले में देहरादून एसटीएफ (Dehradun STF) ने बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले ललित राज शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ललित राज शर्मा सहारनपुर के जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है. वह बिजनौर के धामपुर के बड़वान मोहल्ले में कभी कभार रहने के लिये आता था. इसी मोहल्ले में बने ललित राज शर्मा के मकान में पेपर लीक मामले में कुछ छात्रों को पेपर देकर उनको परीक्षा देने के लिए भेजा गया था.

उत्तराखंड में इस पेपर लीक के मामले में हाकम सिंह रावत को एसटीएफ ने अपनी गिरफ्त में लिया था. इसके बाद से एसटीएफ ने ललित राज शर्मा को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि धामपुर के अन्य लोगों को भी इस मामले से जुड़े होने पर एसटीएफ अभी भी तलाश कर रही है.

बता दें कि 4 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इस परीक्षा के पेपर लीक होने पर उत्तराखंड एसटीएफ ने इस मामले में पहले देहरादून के रहने वाले हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार किया था. इस परीक्षा के तार उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर से जुड़े हुए थे.

इसको लेकर धामपुर के रहने वाले ललित राज शर्मा का भी नाम उजागर हुआ था. पता चला था कि सहारनपुर में जल निगम विभाग में जेई के पद पर कार्यरत ललित राज शर्मा ने अपने घर पर कुछ छात्रों को परीक्षा के समय लाकर पेपर दिए थे. इस मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को उसे धामपुर के आवास से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में एसटीएफ अभी और कई लोगों की तलाश कर रही है. ललितराज शर्मा की पत्नी रुड़की की रहने वाली है. ललित की नौकरी वर्ष 2015 में लगी थी जबकि उसकी पत्नी 2019 में देहरादून में एक निगम में नौकरी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी ATS से बौखलाए आतंकी संगठन, मुंबई को उड़ाने की दी धमकी

ये भी पढ़ेंः आगरा का कुआंखेड़ा गांव, जहां दूध और दही बेचने की हिम्मत किसी ने नहीं की

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details