बिजनौर:जिले के शेरकोट थाना पुलिस ने तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या की आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार किया है. सौतेली मां ने बदले की भावना से मासूम बच्ची का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था.
- मामला जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र का है.
- गांव नागरपुर निवासी खड़कसैन की 3 साल की बेटी चांदनी थी.
- चांदनी की सौतेली मां ने उसकी हत्या कर दी.
- मौत के बाद बच्ची के शरीर को जलती मोमबत्ती से दाग दिया.
- इससे हत्या का खुलासा न हो सके और घटना तांत्रिक विद्या में तब्दील हो जाए.