उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल 3 दिन के लिए बंद - bijnor news

बिजनौर जिला अस्पताल में गुरुवार को स्टाफ नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला अस्पताल को तीन दिन तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. स्टाफ नर्स को इलाज के लिए मुरादाबाद टीएमयू में भर्ती कराया गया है.

जिला अस्पताल के बाहर बैठे मरीज के तीमारदार
जिला अस्पताल के बाहर बैठे मरीज के तीमारदार

By

Published : Jul 16, 2020, 4:41 PM IST

बिजनौर : जिला अस्पताल में गुरुवार को एक स्टाफ नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर लगते ही पूरे अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही सीएमएस ज्ञान चन्द्र ने अस्पताल को तीन दिन तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. कोरोना पॉजिटिव निकली स्टाफ नर्स कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी करती थी.

बीते दिन भी संक्रमित नर्स ने वार्ड में अपनी ड्यूटी पूरी की थी. इस दौरान अस्पताल के कई कर्मचारी, डॉक्टर्स और मरीज के साथ-साथ उनके तीमारदार कोरोना पॉजिटिव नर्स के संपर्क में आए थे. अब सभी अस्पताल कर्मी डरे हुए हैं. सीएमएस ज्ञान चन्द्र ने बताया कि अस्पताल में मौजूद सभी कर्मचारियों के कोरोना जांच के सैम्पल लिए जा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जिस वार्ड में नर्स ड्यूटी के दौरान मरीजों व उनके तीमारदारों के संपर्क में आई थी, उनकी भी जांच कराई जाएगी.

सीएमएस ने बताया कि पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही वार्ड में भर्ती मरीज जो स्वस्थ हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

इसके अलावा मेडिकल कॉलोनी में भी स्टाफ नर्स के संपर्क में आए लोगों और उनके परिजनों का सैम्पल लिया जाएगा. फिलहाल संक्रमण को रोकने के लिए मेडिकल कॉलोनी को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाई गई स्टाफ नर्स को इलाज के लिए मुरादाबाद टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details