बिजनौर :देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी व प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी के युुवा कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. हालांकि प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया.
बिजनौर : बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - बिजनौर न्यूज
यूपी के बिजनौर जिले में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक जुलूस निकाला. देश में बढ़ती बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर सपा पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा.
प्रदर्शन कर रहे युवा कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में जहां लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं सभी सरकारी सेक्टरों का निजीकरण किया जा रहा है. सरकार के इस फैसले से लगातार प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि निजीकरण होने से आने वाले समय में लोगों को सरकारी नौकरी से निकाला भी जा सकता है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि वो निजीकरण और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम बिजनौर उप जिलाधिकारी को सौंपे हैं. अगर सरकार द्वारा अपने फैसलों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.