बिजनौर:अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला सुना सकता है. इसको लेकर जिले के एसपी संजीव त्यागी ने सभी समाज के धर्मगुरुओं की एक बैठक बुलाकर मीटिंग की. जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की देख-रेख ड्रोन कैमरे से होगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है. जनपद के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को अयोध्या विवाद के फैसले को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा मार्क ड्रिल भी की जा रही है.
अयोध्या विवाद पर फैसला: बिजनौर जिले के एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - बिजनौर पुलिस न्यूज
अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर बिजनौर जिले के एसपी संजीव त्यागी ने सभी धर्मगुरुओं की एक बैठक बुलाकर मीटिंग की. इस दौरान एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सभी धर्मों के लोगों का कहना है कि अयोध्या विवाद पर जो भी सुप्रीम कोर्ट से फैसला आएगा, उस फैसले को हम सभी लोग मानेंगे. हिंदू, मुस्लिम और सिख समाज के लोगों कहना कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला माना जाएगा. वहीं एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि अयोध्या विवाद को लेकर जो भी फैसला आएगा, उसके मद्देनजर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि पांच सर्किल क्षेत्र में ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी. सभी जिले के 22 थाना प्रभारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालेगा, उसकी भी निगरानी सोशल मीडिया सेल के जरिए की जा रही है. सभी धर्मों के प्रमुखों के साथ मीटिंग की जा चुकी है. जिले भर में पुलिस के अफसर जनता के साथ संवाद कर रहे हैं. पुलिस जिले भर में पुलिस मित्रों के साथ फ्लैग मार्च भी निकाल रही है.