उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: कांवड़ यात्रा न निकालने को लेकर एसपी ने दिए सख्त आदेश - एसपी ने दिए सख्त आदेश

यूपी के बिजनौर में कांवड़ यात्रा न निकालने को लेकर एसपी ने आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सावन के महीने में सोमवार को मंदिरों में चढ़ने वाले जल पर भी प्रतिबंध रहेगा. साथ ही रास्ते में कांवड़ियों के लिए लगाए जाने वाले शिविर को भी श्रद्धालुओं की तरफ से नहीं लगाया जाएगा.

kavad yatra
कावड़ यात्रा पर एसपी का सख्त आदेश

By

Published : Jun 23, 2020, 1:28 PM IST

बिजनौर: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में ढाई महीने तक लॉकडाउन लगा रहा. वहीं इस लॉकडाउन में सभी धर्मों से संबंधित लोग धार्मिक जगह पर नहीं जा सके. अनलॉक 1 में नियमों के साथ लोगों को घरों से निकलने और ऑफिस जाने की छूट मिली है. व्यापार संबंधित व्यापारियों को सप्ताह में 3-3 दिन में अलग-अलग दुकानें खोलने की इजाजत मिल गई है.

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार जुलाई में चलने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. इसी क्रम में एसपी ने आदेश दिए हैं कि सावन के महीने में सोमवार को मंदिरों में चढ़ने वाले जल पर भी प्रतिबंध रहेगा.

एसपी ने दिए सख्त आदेश
जनपद बिजनौर से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए कांवड़ा यात्रा को स्थगित किया गया है. इस आदेश को लेकर जनपद बिजनौर से अब कोई भी कांवड़िया कांवड़ लेकर हरिद्वार गंगा जल लेने नहीं जा सकेंगे. एसपी संजीव त्यागी ने सभी थानों के इंस्पेक्टर की मीटिंग करते हुए सख्त आदेश दिया है कि कोई भी कांवड़िया कांवड़ लेने के लिए जनपद के रास्ते से हरिद्वार नहीं जाएगा.

अगर कोई भी कावड़िया नियमों का उल्लंघन करता है तो पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोई कांवड़िया कांवड़ लेकर न जा सके इसके लिए मंडावली भागूवाला वनियावाद सहित सभी बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी व्यक्ति इस बार इस कावड़ यात्रा में शामिल न हो सके इसके लिए प्रतिबंध लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details