उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: रामपुर जा रहे सपा विधायक स्वामी ओमवेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जौहर यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रर्दशन को लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया. दरअसल रामपुर में विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे स्वामी ओमवेश.

प्रदर्शन करने जा रहे हैं सपा विधायक हिरासत में.

By

Published : Aug 2, 2019, 7:56 AM IST

बिजनौर:रामपुर जाने की सूचना पर पुलिस ने जिलेभर में गुरुवार सुबह से ही घेराबंदी शुरू कर दी थी. जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया. रामपुर जाने वाले मार्गों पर बैरियर लगाकर नाकेबंदी कर दी गई. कृष्णा कॉलेज के पास पुलिस ने पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी ओमवेश को रोक लिया. इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई. शहर कोतवाल उनकी गाड़ी में बैठकर उन्हें थाने ले गए.

प्रदर्शन करने जा रहे हैं सपा विधायक हिरासत में लिए गए.

पुलिस ने विधायक स्वामी ओमवेश को हिरासत में लिया-

  • पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक स्वामी ओमवेश को पुलिस ने हिरासत में लिया.
  • रामपुर में विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे स्वामी ओमवेश.
  • आजम खान के बेटे अब्दुला आजम को पुलिस हिरासत के मामले में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे.
  • जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
  • अखलेश यादव ने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने के निर्देश दिए थे.
  • इसी कड़ी में जिले भर में पुलिस ने कई जगह बेरिकेटिंग लगाकर जिले की सीमाओं को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details