बिजनौर: जिले में किसानों के लिए एसपी ने नई पहल की है. सोमवार को जिले के सभी 22 थानों में किसान हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. इस दौरान नोडल प्रभारी एडीजी बीपी जोगदंड और एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने किसान हेल्प डेस्क का फीता काटकर इसका शुभारम्भ किया. इस हेल्प डेस्क के माध्यम से किसानों को होने वाली सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. किसान किसी भी समय थाने में जाकर अपनी समस्या को लेकर पुलिस से सीधी मदद ले सकते हैं. एसपी की इस नई पहल से जिले के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.
किसानों की मदद के लिए एसपी ने शुरू किया हेल्प डेस्क
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसानों के लिए एसपी ने हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. यह जिले के 22 थानों में किसानों की मदद करने के लिए बनाया गया है. इसके माध्यम से किसान अपनी किसी भी समस्या को लेकर सीधे पुलिस की मदद ले सकते हैं.
एसपी की इस नई पहल से जिले के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें यूपी के बिजनौर जिले में किसानों की सामान्य समस्याओं का समाधान करने के लिए जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने किसान हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. इस दौरान नोडल प्रभारी एडीजी बीपी जोगदंड थाने में तमाम किसान भी मौजूद रहे.
उन्होंने बताया कि किसानों से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो वे इसके माध्यम से पुलिस की सहायता ले सकते हैं. जिले के सभी 22 थानों में किसान हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है.