उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: अनुशासनहीनता में 7 सिपाही निलंबित - एसपी संजीव त्यागी

पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप लापरवाही बरतने और समय से ड्यूटी न जॉइन करने पर एसपी संजीव त्यागी ने सात सिपाहियों को सस्पेंड किया. देश की सबसे बड़ी अदालत से अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने सख्त कदम उठाया.

एसपी संजीव त्यागी ने उठाया सख्त कदम 7 सिपाहियों को अनुशासनहीनता के चलते कीया निलंबित.

By

Published : Nov 7, 2019, 11:34 PM IST

बिजनौर: देश की सबसे बड़ी अदालत से अयोध्या जमीन विवाद में आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने छुट्टी पर गए सात सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने सभी सात पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के मामले में और समय से ड्यूटी न जॉइन करने पर निलंबित किया है. अयोध्या फैसले को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन बिजनौर के अलग-अलग थानों में तैनात 7 सिपाही पहले ही छुट्टी पर गए हुए थे. कार्रवाई अनुशासनहीनता के चलते की गई जब छुट्टी बीत जाने के बाद उक्त सातों सिपाही ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे तब एसपी बिजनौर संजीव त्यागी ने सातों सिपाहियों को सस्पेंड करने का हुक्म सुना दिया.

एसपी संजीव त्यागी ने उठाया सख्त कदम 7 सिपाहियों को अनुशासनहीनता के चलते किया निलंबित.
निलंबित सिपाहियों के नाम
मोहित सिंह, कोतवाली देहात सचिन कुमार, शेरकोट
विजय कुमार, पुलिस लाइन मनीष पवार, पुलिस लाइन
कपिल ढाका, पुलिस लाइन बादल ढाका, अफजलगढ़
जगदीश कुमार, पुलिस लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details