उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर : खेत की जुताई में मिले ब्रिटिशकाल के सिक्के - bjnor

जनपद के एक किसान को बड़ी संख्या में सफेद धातु के सिक्के और बर्तन मिले हैं. उसे यह पुराने सिक्के तब मिले जब वह खेत की जुताई कर रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों और बर्तनों को सील कर दिया है. घटना से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

किसान को मिले ब्रिटिश काल के सिक्के

By

Published : May 8, 2019, 5:47 PM IST

बिजनौर :जनपद के नगीना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक किसान को खेत की जुताई के दौरान सफेद धातु के बर्तन और सिक्के मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी सामान को कब्जे में ले लिया है. सिक्कों को ब्रिटिशकाल का बताया जा रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए पुरातत्व विभाग को जानकारी दी गई है.

किसान को मिले ब्रिटिश काल के सिक्के

क्या है पूरी कहानी

  • नगीना थाना इलाके के मोहललवाड़ा गांव का है मामला.
  • गांव का एक किसान सुबह अपने खेत की जुताई कर रहा था.
  • मिट्टी पलटने के दौरान दिखे सिक्के और बर्तन.
  • अचरज में डूबे किसान ने मिट्टी हटाकर सिक्कों को बाहर निकाला.
  • गांव में आग की तरह फैल गई सिक्के मिलने की खबर.
  • ग्रामीणों ने पुलिस को दी मामले की सूचना.
  • पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बर्तन और सिक्कों को कब्जे में लिया.
  • कुल 70 सिक्के और कुछ सफेद धातु के बर्तन किए सील.

एक किसान के खेत से सिक्के मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. सफेद धातु के सिक्कों को जब्त कर लिया गया है. जो सिक्के मिले हैं, वह 1857 ई. के ब्रिटिशकाल के लग रहे हैं. आगे की कार्रवाई के लिए पुरातन विभाग को सूचना दी गई है.

-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details