बिजनौर :जनपद के नगीना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक किसान को खेत की जुताई के दौरान सफेद धातु के बर्तन और सिक्के मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी सामान को कब्जे में ले लिया है. सिक्कों को ब्रिटिशकाल का बताया जा रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए पुरातत्व विभाग को जानकारी दी गई है.
क्या है पूरी कहानी
- नगीना थाना इलाके के मोहललवाड़ा गांव का है मामला.
- गांव का एक किसान सुबह अपने खेत की जुताई कर रहा था.
- मिट्टी पलटने के दौरान दिखे सिक्के और बर्तन.
- अचरज में डूबे किसान ने मिट्टी हटाकर सिक्कों को बाहर निकाला.
- गांव में आग की तरह फैल गई सिक्के मिलने की खबर.
- ग्रामीणों ने पुलिस को दी मामले की सूचना.
- पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बर्तन और सिक्कों को कब्जे में लिया.
- कुल 70 सिक्के और कुछ सफेद धातु के बर्तन किए सील.