बिजनौर:जिले में बदमाशों के सामने लोहा लेने वाली पुलिस सांप के सामने नतमस्तक दिखी. हिमपुरदीपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सांप थाने में घुस गया. सांप के थाने में घुसने की सूचना पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. सांप को पकड़ने के लिए आनन-फानन में इंस्पेक्टर ने सपेरों को बुलाया, जिसके बाद सांप को पकड़ लिया गया. इस दौरान सांप के खौफ से वहां खड़े एक सिपाही ने बीन तक बजाना शुरू कर दिया.
बिजनौर: जब थाने में घुसा सांप तो सिपाही ने बजाई बीन - बिजनौर समाचार
यूपी के बिजनौर में एक थाने में सांप घुस गया, जिससे थाने में हड़कम्प मच गया. बाद में सांप को पकड़ने के लिए बुलाए गए सपेरों ने सांप को पकड़ा.
सिपाही ने बजाई बीन
थाने में घुसा सांप
- मामला हिमपुरदीपा थाना क्षेत्र का है.
- जहां मंगलवार को थाने के इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी को थाने के अंदर सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया.
- आनन-फानन में इंस्पेक्टर ने सिपाही को भेजकर दारानगर गंज से सपेरे भूरे को बुलवाया.
- सपेरों ने सांप को पकड़ तो लिया लेकिन सांप ने भूरे नाम के सपेरे के दाहिनी अंगूठे में काट लिया.
- सपेरे ने जड़ी-बूटी खाकर अपनी जान बचाई.
- काफी देर के बाद सपेरों की टीम ने सांप को पकड़ लिया.
- सांप के पकड़े जाने के बाद थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली.
इस दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ. सांप के खौफ से थाने में खड़े एक सिपाही ने सपेरों की बीन तक बजा डाली.