बिजनौरः स्मृति भारद्वाज ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी (UPSC 2021) में 176वां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने तीसरे ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है. वह अपनी उपलब्धि का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दे रहीं हैं.
बिजनौर की साहित्य विहार कॉलोनी की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने 2011 में हाईस्कूल की परीक्षा सेंट मैरी स्कूल, बिजनौर व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2013 में सेंट मैरी स्कूल से पास की. स्मृति ने इंटर में भी स्कूल टॉप किया था.
स्मृति भारद्वाज के परिवार में खुशी का माहौल. उनके पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं. मां सरिता शर्मा हाउसवाइफ और भाई कुशाग्र भारद्वाज इंजीनियर है. स्मृति भारद्वाज शुरू से ही टॉपर रहीं हैं. यूपीएससी की सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. वह रोज करीब सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करतीं थीं. कुछ समय के लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग भी की. तीसरे ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल कर ली.
स्मृति ने कहा कि तैयारी के दौरान उनके परिवार ने उनका हौसला बढ़ाया. पहले और दूसरे प्रयास में जब वह सफल नहीं हुईं तो परिवार वालों ने खूब हिम्मत दी और तैयारी में जुट जाने के लिए कहा. खासकर भाई ने विशेष मदद की. इसकी वजह से आज वह सफलता हासिल कर सकीं.
स्मृति के पिता संजय भारद्वाज ने खुशी जताते हुए बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही होनहार रही है. इंटर की परीक्षा में बिजनौर के सेंट मैरी स्कूल में टॉप किया था. पहले वह रोज पांच से छह घंटे पढ़ती थी. यूपीएससी की तैयारी के दौरान वह सात से आठ घंटे तक पढ़ी थी.