उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मामले हुए 30 - बिजनौर न्यूज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बीती रात 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये सभी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना के 30 एक्टिव मामले हो गए हैं.

bijnor news
बिजनौर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 24, 2020, 5:37 PM IST

बिजनौर: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. प्रवासी मजदूरों के आने के बाद इस संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीती रात जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 6 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. नए मिले कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूरों के कॉन्टेक्ट में आए थे.

केंद्र सरकार ने कोरोना की चेन को रोकने के लिये पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन कर रखा है. वहीं प्रवासी मजदूर गृह जनपद वापस लौट रहे हैं. ऐसे में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में बीती रात 6 कोरोना संक्रिमत मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज बिजनौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

जिले में इस समय कोरोना के कुल 30 एक्टिव मरीज बताए जा रहे हैं. शुरू से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 हो गई है, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले के सम्भा बाजार में 1, मंडावर में 1 और मंडावली में 4 मरीज मिले हैं. पाए गए मरीजों के क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिजनौर में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details