बिजनौर: हाईवे पर ट्रक मालिक की हत्या कर ट्रक लूटने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफश किया है. पुलिस ने हत्या करने वाले 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटा गया ट्रक और सामान बरामद कर लिया है. यहीं नहीं लूटी गई 40 हजार की रकम भी बरामद हुई है. थाना नहटौर इलाके में हत्या के बाद लूट की वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया था.
बिजनौर जिले के नहटौर थाना इलाके में 24 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक मालिक की हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. स्क्रैप से भरा ट्रक लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे. पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान नारायण प्रसाद के रुप में हुई है. वह चंडीगढ़ का रहने वाला था. नारायण प्रसाद ट्रक का मालिक था और खुद ही अपना ट्रक चलाता था.
इसे भी पढ़ेंःआजमगढ़: ट्रक मालिक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार