बिजनौर: जनपद में 2 दिन पहले घर लौट रहे बीबीए छात्र की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. वहीं, इस मामले में आरोपियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके घर पर आई और सारे सामान तोड़कर चली गई. साथ ही उन्हें बार-बार धमका रही है.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के नूरपुर रोड के कृष्णा कॉलेज में पढ़ने वाले बीबीए के छात्र शामिक की 2 दिन पहले बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने झालू के ही रहने वाले दो हत्या आरोपी यश चौधरी और रोहन चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस तहरीर के आधार पर पुलिस दोनों हत्या आरोपियों को तलाशने के लिए गांव में डेरा डाली हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी दौरान अब दोनों आरोपियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके घर पर आई और उन्हें धमकाया.