उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामिक हत्याकांड मामले में आरोपी के घर जेसीबी मशीन लेकर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप - शामिक हत्याकांड आरोपी के घर जेसीबी मशीन

बिजनौर में बीबीए छात्र की हत्या मामले में आरोपियों के घर पर पुलिस जेसीबी मशीन के साथ पहुंची और तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस उन्हें धमका रही है.

Shamik murder case accused house ransacked
Shamik murder case accused house ransacked

By

Published : Nov 25, 2022, 5:57 PM IST

बिजनौर: जनपद में 2 दिन पहले घर लौट रहे बीबीए छात्र की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. वहीं, इस मामले में आरोपियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके घर पर आई और सारे सामान तोड़कर चली गई. साथ ही उन्हें बार-बार धमका रही है.

जानकारी देते हुए हत्यारोपी रोहन की मां बबिता

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के नूरपुर रोड के कृष्णा कॉलेज में पढ़ने वाले बीबीए के छात्र शामिक की 2 दिन पहले बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने झालू के ही रहने वाले दो हत्या आरोपी यश चौधरी और रोहन चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस तहरीर के आधार पर पुलिस दोनों हत्या आरोपियों को तलाशने के लिए गांव में डेरा डाली हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी दौरान अब दोनों आरोपियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके घर पर आई और उन्हें धमकाया.

परिजनों ने कहा कि शुक्रवार को बुलडोजर के माध्यम से पुलिस ने उनके घर पर रखे सामानों को तोड़ डाला. बरहाल इस घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि अभी दोनों हत्या आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. दोनों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर पुलिस टीम को लगाया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-UP: बिजनौर में बदमाशों ने छात्र पर की फायरिंग, गोली लगने के बाद भी दौड़ता रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details