लक्सर/बिजनौर:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बुधवार और गुरुवार को हुई भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. नदी और नाले उफान पर आ गए हैं. गंगा का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. उत्तराखंड में गंगा का जल स्तर बढ़ने पर बिजनौर को अलर्ट किया गया है. वहीं हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है. इसके अलाव लक्सर के बालावाली इलाके में एक टापू पर 75 लोग फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया. सभी लोग यूपी के रहने वाले थे.
उप जिलाधिकारी लक्सर ने सुबह खानपुर थाना क्षेत्र की बालावाली पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना दी कि बालावाली क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के दो धाराओं के बीच में खेती कर रहे कुछ लोग और जानवर फंस गए हैं. गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में उन्हें वहां से तत्काल निकालना जरूरी है.