बिजनौर: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को जिला प्रशासन ने राशन देते हुए उनके गृह जनपद सुलतानपुर भेज दिया है. लॉकडाउन से पहले जिले के चांदपुर क्षेत्र स्थित आइस फैक्ट्री में काम करने आए 41 मजदूर लॉकडाउन में फंस गए थे.
बिजनौर: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में फंसे 41 मजदूरों को राशन देकर भेजा घर
लॉकडाउन के चलते बिजनौर जिले की एक आइस फैक्ट्री में 41 मजदूर फंस गए थे. शनिवार को एसडीएम ने सभी को राशन देकर उनके गृह जनपद सुलतानपुर भेज दिया.
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए मजदूरों को भेजा घर
एसडीएम ने राशन देकर भेजा घर
एसडीएम चांदपुर घनश्याम वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले मजदूरी करने आए 41 मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजा गया. इन सभी मजदूरों को जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजाम किया गया. साथ ही सभी मजदूरों को 31 किलो राशन भी दिया गया.
बता दें कि लॉकडाउन में फंसे इन मजदूरों को समय समय पर जिला प्रशासन ने खाना व अन्य सभी जरूरी सामान भी मुहैया कराया है. इस यात्रा के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.
Last Updated : May 29, 2020, 11:32 AM IST