बिजनौर:कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री सलमान खुर्शीद शनिवार को बिजनौर पहुंचे. यहां खुर्शीद ने किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. उन्होंने किसानों की समस्या को उठाने की मांग की.
20 दिसम्बर को जुम्मे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर सलमान खुर्शीद ने पुलिस मित्रों की कार्य प्रणली पर सवाल उठाते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने इस हिंसा में निर्दोषों को फंसाए जाने की भी बात कही. उन्होंने सीएए पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन लोगों पर भी पुलिस ने अत्याचार किए हैं. उसको लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के कई लोग एनएचआरसी में गए थे और राज्यपाल से शिकायत की गई है.