बिजनौर : नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मकबरे मोहल्ले में दिन दहाड़े पांच बदमाशों घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सूत्रों की माने तो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों की नगदी और घर में रखा सामान लेकर रफूचक्कर हो गए.
बिजनौर: व्यापारी के घर में घुसकर लाखों की डकैती - नजीबाबाद
बिजनौर के थाना क्षेत्र के मकबरे मोहल्ले में दिन दहाड़े लूटपाट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने तमंचे की नोक पर घर में घुसकर लाखों की नगदी पार कर फरार हो गए.
एक ओर प्रदेश सरकार सुरक्षा के तमाम दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अपराधियों के हौसले और बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इसके चलते बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मकबरे मोहल्ले में दिन-दहाड़े लूट का मामला सामने आया है.
परिजनों ने बताया कि घर में घुसते ही डकैतों ने घर के एक सदस्य को तमंचे की नोक पर ले लिया और घर में रखे जेवर,नगदी लेकर सबको एक कमरे में बंद कर फरार हो गए.
मौके पर पंहुची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.