उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: बाइक-कार की टक्कर में एक की मौत, दो घायल - बिजनौर की खबर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार को एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

bijnor news
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : May 28, 2020, 10:05 PM IST

बिजनौर:शहर के जजी चौराहे परगुरुवार को तेज रफ़्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि हादसे में कार सवार 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

गजरौला शिव गांव निवासी मोहित राजपूत किसी काम से बाइक से बिजनौर आया था. यहां जजी चौराहे पर एक अनियंत्रित कार उसकी बाइक में टक्कर मारती हुई पेड़ से जा टकराई. घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, पेड़ से टकराने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कार में सवार 2 लोग भी घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details