बिजनौर: थाना कोतवाली शहर बिजनौर के तहसील चौकी के पास इंटर कॉलेज की एक मासूम छात्रा ने स्कूल के पास खड़े होने वाले एक रिक्शा चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. रिक्शा चालक स्कूल से आने-जाने वाली अन्य छात्राओं को नशीला पदार्थ सूंघाकर उनके साथ छेड़छाड़ किया करता था. छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बिजनौर के एक स्कूल में पढ़ने वाली क्लास 6 की एक मासूम छात्रा ने कुछ दिन पहले स्कूल में आकर टीचरों से स्कूल के बाहर खड़े रिक्शा चालक सुधांशु के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. शिक्षकों ने छात्रा की शिकायत पर रिक्शा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद छेड़छाड़ के मामले में रविवार को रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.