बिजनौर: पुलिस ने 25 हजार के इनामी को स्योहारा थाने के बगवाड़ा नहर पुल के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. नजीबाबाद में हुए एहसान हत्याकांड के दो कुख्यात बदमाशों को दिल्ली पुलिस 17 दिसंबर को बिजनौर जिला न्यायालय के सीजीएम कोर्ट में पेशी पर लाई थी. पेशी के दौरान कोर्ट रूम के अंदर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने तीन बदमाशों ने दो बदमाशों को गोली मार दी थी. इस गोलीबारी कांड में शानवाज की कोर्ट रूम के अंदर मौत हो गई थी, जबकि दिल्ली पुलिस कस्टडी से जब्बार नाम का युवक कोर्ट रूम से फरार होने में कामयाब हो गया था.
बिजनौर: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एहसान हत्याकांड में था शामिल - बिजनौर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह बदमाश नजीबाबाद में हुए एहसान हत्याकांड में शामिल था.
5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार
- नजीबाबाद तहसील में 23 मई को दिनदहाड़े धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे एहसान की और उसके भांजे शादाब की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- इस हत्याकांड में शामिल शाहनवाज और जब्बार ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.
- 17 दिसंबर को दिल्ली पुलिस दोनों कुख्यात बदमाशों को लेकर बिजनौर जिला न्यायालय सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी.
- एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि साहिल, अकराज और सुमित ने कोर्ट रूम के अंदर दोनों बदमाशों पर फायरिंग करके उन्हें मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी.
- इसमें शानवाज की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि जब्बार पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था.
- बिजनौर पुलिस ने जब्बार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया.