बिजनौर:जिले के राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों ने चकबंदी विभाग में विलय को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस में प्रदर्शन किया. राजस्व विभाग के सैकड़ों कर्मचारी बिजनौर कलेक्ट्रेट ऑफिस में धरने पर बैठे हैं. राजस्व विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि चकबंदी विभाग का विलय हो जाने के बाद उनके ऊपर काम का बोझ ज्यादा बढ़ गया है. इस वजह से वह इस विलय का विरोध कर रहे हैं.
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारी तीन मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से राजस्व कर्मचारियों का चकबंदी विभाग में विलय किया जा रहा है. इसको लेकर कर्मचारी काफी परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ वेतन बढ़ोतरी को लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारी काफी समय से मांग कर रहे हैं. वहीं इनकी तीसरी मांग है कि कलेक्ट्रेट को मिनी सचिवालय का दर्जा मिलना चाहिए.