बिजनौर : पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया. मृत मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. उससे छुटकारा पाने के लिए सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के गले पर ब्लेड से बार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. मौत के बाद आरोपी मृतक के शव को झाड़ियों से छुपा कर चला गया. मौका मिलने पर आरोपी ने मृतक भाई की लाश को मिट्टी का तेल डालकर उसमें आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.
स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर गढ़ी में 23 मई को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सगे भाई अशोक को गिरफ्तार किया है. कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक पंकज का सगा भाई अशोक ही निकला. इस हत्या को लेकर पुलिस ने जब बारीकी से जांच पड़ताल की तो पता चला कि पंकज (मृतक) अर्ध विक्षिप्त था. आरोप है कि वह गांव में और घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता था. इसी बात से नाराज भाई ने अपने छोटे भाई पंकज को मारने का प्लान बनाया था.