बिजनौर: एक व्यक्ति को राशन डीलर की शिकायत करना भारी पड़ गया. राशन डीलर ने शिकायत करने वाले युवक को अपने चार साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा. इस पिटाई में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित व्यक्ति ने दबंग राशन डीलर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
बिजनौर: अधिकारियों से शिकायत होने से गुस्साए राशन डीलर ने की शिकायतकर्ता की पिटाई - fight in bijnor
बिजनौर में एक राशन डीलर ने एक व्यक्ति की अपने चार साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित का कहना है कि उसने अधिकारियों से राशन डीलर की शिकायत की थी, जिस वजह से उसने पिटाई की है.
इंतजार नाम के व्यक्ति ने 20 मई को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव उमरी के राशन डीलर अरशद की दबंगई की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए राशन की गाड़ियों को अन्य जगह पर राशन उतारते हुए पकड़वाया था. इस बात को लेकर राशन डीलर अरशद ने चार लोगों के साथ मिलकर इंतजार की जमकर पिटाई कर डाली. इंतजार गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में इलाज कराने आए इंतजार ने बताया कि उसके गांव के दबंग राशन डीलर अरशद की शिकायत उसने जिला प्रशासन के अधिकारियों से की थी और राशन की गाड़ी अन्य जगह से पकड़वाई थी. इसके बाद राशन विक्रेता पर तो प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन राशन विक्रेता अरशद ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं पीड़ित ने एक बार फिर से थाने में तहरीर देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.