उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत ने बिजनौर के अफजलगढ़ गांव में किया रात्रि प्रवास - राकेश टिकैत ने अफजलगढ़ गांव में किया विश्राम

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव प्रेमपुरी में रात्रि विश्राम किया. वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और सहारनपुर के लिए निकले थे. राकेश टिकैत ने बताया कि 24 मार्च तक अलग-अलग जगह पर उनका कार्यक्रम लगा हुआ है, जिसको लेकर वह लगातार खाप पंचायतों में 24 मार्च तक शामिल होते रहेंगे.

राकेश टिकैत ने बिजनौर के अफजलगढ़ गांव में किया विश्राम
राकेश टिकैत ने बिजनौर के अफजलगढ़ गांव में किया विश्राम

By

Published : Mar 1, 2021, 9:38 AM IST

बिजनौर: कृषि कानून के विरोध में लगातार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जगह जगह जाकर खाप पंचायतों में किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. साथ ही कृषि कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा वापस ना लिए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में राकेश टिकैत बीती रात उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और सहारनपुर के लिए निकले थे. लेकिन रात हो जाने के कारण वह बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ के गांव प्रेमपुरी में विश्राम के लिए रुक गए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

राकेश टिकैत का बिजनौर में रात्रि प्रवास
सफर के दौरान अफजलगढ़ में राकेश टिकैत का विश्राम
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत इस समय लगातार गांव में जाकर खाप पंचायतों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और सहारनपुर में खाप पंचायतों में किसानों को राकेश टिकैत संबोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम के तहत राकेश टिकैत बीती रात बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ के गांव प्रेमपुरी में पहुंचे और वहां विश्राम किया.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव प्रेमपुरी में रात्रि विश्राम किया.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
गांव पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गांव वालों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 से 20 दिन में सरकार ने अभी तक कुछ नहीं बोला है. लग रहा है कि यह सरकार की कोई चाल है. साथ ही किसान साथी अपनी जो फसल काट रहे हैं या नष्ट कर रहे हैं वह ऐसा ना करें. ऐसे में हमारा ही नुकसान हो रहा है. लेकिन किसानों ने यह काम कर अपनी ताकत सरकार को दिखा दिया है. साथ ही उन्होंने किसानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लस्सी पियो, नींबू पानी पियो, दूध खूब पियो, जिससे कि दूध महंगा हो सके और सरकार को महंगाई और गन्ना मूल्य निर्धारण के बारे में पता चल सके. राकेश टिकैत के पहुंचने पर गांव प्रेमपुरी के लोगों ने राकेश शिकायत का स्वागत करते हुए राकेश टिकैत जिंदाबाद, किसान पार्टी यूनियन जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. राकेश टिकैत ने बताया कि 24 मार्च तक अलग-अलग जगह पर उनका कार्यक्रम लगा हुआ है, जिसको लेकर वह लगातार खाप पंचायतों में 24 मार्च तक शामिल होते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details