बिजनौर: 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से राकेश टिकैत चुनावी माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करने में लगे हैं. बिजनौर जिले के कई गांव में बुधवार को राकेश टिकैत ने पहुंचकर किसानों से बीजेपी के विपक्ष में प्रत्याशी को वोट करके जिताने की अपील की. राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्हें विपक्ष का सबसे मजबूत नेता बताया है. इस बयान के बाद से राकेश टिकैत चुनाव के माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डोर टू डोर कंपेनिंग करने में जुट गए हैं.
बीजेपी के विपक्ष में वोट की अपील
विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत एक बार फिर से फॉर्म में दिख रहे हैं. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पहुंचकर बीजेपी के विपक्ष में किसानों को लुभाते हुए नजर आए. इसके अलावा वह जिले के नजीबाबाद तहसील के टिकरी गांव में पहुंचे. वहां उन्होंने सिख समुदाय के किसानों को भी बीजेपी के खिलाफ वोट देकर एक बार फिर से प्रदेश में दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने और विपक्ष की सरकार बनाने पर जोर दिया.