उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सबसे मजबूत नेता : राकेश टिकैत - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राकेश टिकैत एक बार फिर से फॉर्म में हैं. यूपी के बिजनौर में राकेश टिकैत ने लोगों से बीजेपी के विपक्ष में वोट करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी पर भी निशाना साधा.

किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Jan 26, 2022, 8:14 PM IST

बिजनौर: 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से राकेश टिकैत चुनावी माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करने में लगे हैं. बिजनौर जिले के कई गांव में बुधवार को राकेश टिकैत ने पहुंचकर किसानों से बीजेपी के विपक्ष में प्रत्याशी को वोट करके जिताने की अपील की. राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्हें विपक्ष का सबसे मजबूत नेता बताया है. इस बयान के बाद से राकेश टिकैत चुनाव के माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डोर टू डोर कंपेनिंग करने में जुट गए हैं.

बीजेपी के विपक्ष में वोट की अपील

विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत एक बार फिर से फॉर्म में दिख रहे हैं. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पहुंचकर बीजेपी के विपक्ष में किसानों को लुभाते हुए नजर आए. इसके अलावा वह जिले के नजीबाबाद तहसील के टिकरी गांव में पहुंचे. वहां उन्होंने सिख समुदाय के किसानों को भी बीजेपी के खिलाफ वोट देकर एक बार फिर से प्रदेश में दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने और विपक्ष की सरकार बनाने पर जोर दिया.

किसान नेता राकेश टिकैत

इसे भी पढ़ें-ढाई महीने उत्तर प्रदेश में रहेगा हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत : राकेश टिकैत

गुरुवार को सीएम का दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी गुरुवार को बिजनौर में दौरे पर हैं. सुबह 11 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन बिजनौर पहुंचेगा, जिसके बाद वह जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचेंगे. इस निरीक्षण के बाद वह एक निजी बैंक्वेट हॉल में अपने प्रत्याशियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details