बिजनौर: धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सलाराबाद के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव सलाराबाद में बारिश के दौरान जमा हुआ पानी और घरों की निकासी का पानी नाला न होने के कारण रास्ते में ही भरा पड़ा है. इस वजह से गांव में कभी भी कोई भयंकर बीमारी फैल सकती है. कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी गांव में भरे हुए पानी को साफ नहीं कराया गया है.
बिजनौर के गांव में भरा बारिश का पानी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - बिजनौर के गांव में भरा बारिश का पानी
यूपी के बिजनौर में ग्राम सलाराबाद में बारिश के दौरान जमा हुआ पानी रास्ते में ही भरा है. इसको लेकर जिला प्रशासन से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बाल्मीकि बस्ती में काफी समय से गांव में दूषित पानी भरा हुआ है. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. कोविड-19 जैसी घातक बीमारी के चलते और अन्य बीमारी भी गांव में फैलने की संभावना है. ग्रामीणों ने एक बार फिर से उप जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह से पानी की निकासी कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने गांव में नाला भी बनवाने की मांग की है. गांव के कई लोग शिकायती पत्र लेकर एसडीएम से मिले हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी गांव में भरे पानी को निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. गांव में होने वाली शादियां भी भरे पानी के कारण नहीं हो पा रही है. गांव से पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.