उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

railway news: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, यूपी के लिए रेलवे को मिले 17000 करोड़, स्टेशनों का होगा नवीनीकरण - धामपुर रेलवे स्टेशन

बिजनौर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपी के लिए इस बार रेलवे को 17 हजार करोड़ मिले हैं. इससे स्टेशनों का नवीनीकरण होगा.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 3:59 PM IST

बिजनौरः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को धामपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का शिलान्यास करने पहुंचे. इसके बाद नजीबाबाद और नगीना में भी केंद्रीय मंत्री ने दौरा किया. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे विभाग में उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा बजट दिया है. यूपी के लिए रेलवे को इस बार 17 हजार करोड़ मिले हैं. इस बजट से कई स्टेशनों का नवीनीकरण होगा.

यह बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सबसे पहले धामपुर में नए रेलवे स्टेशन के भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि साल 2009 से 2014 तक उत्तर प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की ओर से रेलवे विभाग को मात्र 1100 करोड़ रुपए का बजट दिया गया. ये बजट उत्तर प्रदेश की आबादी के अनुसार मात्र ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर था लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही उतर प्रदेश का वही बजट बढ़ाकर 17000 करोड़ रुपया कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने जनता से कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा अब प्रदेश के ज्यादातर स्टेशन का नवीनीकरण कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश एक बड़ा आबादी वाला क्षेत्र है. यहां रेलवे का विकास भी लगातार चल रहा है.

मंत्री ने कहा कि आप लोग भली-भांति जानते हैं कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है, गुंडे-बदमाश अपने बचाव के लिए रास्ता तलाश रहे हैं. वे प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं. अब प्रदेश परिवर्तन आ गया है. हमें इस परिवर्तन को बरकरार रखना है जिससे हमारा प्रदेश इसी तरह विकासशील और खुशहाल रह सके.


उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ रुपए से प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों का परिवर्तन और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. साथ ही जहां पर फ्लाईओवर की आवश्यकता है वहां पर भी काम जारी है. साथ ही अंडरपास आवश्यकता अनुसार बनाए जा रहे हैं. व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए माल गोदाम की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. अच्छे गोदाम बनेंगे तो व्यापारियों को सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन, शार्पशूटर की जगह वकील का घर तोड़ने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details